राहुल कुमार झा की रिपोर्ट
शिवहर जिलाधिकारी रामशंकर ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल एवं तरियानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण! स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप!
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन शैलेंद्र कुमार झा एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च स्तरीय पदाधिकारी कर्मी मौजूद रहे।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में पाए गए कमियों के बारे में जानकारी ली तथा उसे पूरा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान डीएम ने अस्पताल के विधि व्यवस्था सहित आवश्यक दवाइयों को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया, मौके पर एसडीएम आफाक अहमद व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे!
