ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी…. सीतामढ़ी नगर निगम की मेयर रौनक जहां परवेज के पति जदयू नेता मोहम्मद आरिफ हुसैन पर एक डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन को आवेदन देते हुए बताया कि जदयू नेता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और गाली गलौज भी किया है डॉक्टर ने अपनी सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।
इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी के दौरान हुई घटना।
सीतामढ़ी सदर अस्पताल में तैनात डॉ अशोक कुमार सिंह ने अपने आवेदन में बताया है कि बीते 11 अप्रैल को जब वह सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात थे तो इस दौरान नगर निगम के मेयर प्रतिनिधि इलाज के बहाने गाली गलौज करने लगे और मारपीट भी किया और जान से मारने की धमकी दी डॉक्टर ने सिविल सर्जन से इमरजेंसी वार्ड की सुरक्षा की गुहार लगाई मामले को लेकर डॉ अशोक कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को लिखित आवेदन दिया है और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
विवादों से रहा है नाता।
नगर निगम के मेयर पति और जदयू नेता मोहम्मद आरिफ हुसैन का विवादों से नाता रहा है पूर्व में भी सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी से मारपीट के आरोप में जेल जा चुके तत्कालीन एसपी हरिप्रसाद एस ने कार्रवाई करते हुए वर्तमान नगर निगम कि मेयर रौनक जहां परवेज ओर उनके क पति और वर्तमान जदयू नेता मोहम्मद आरिफ हुसैन को सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट के मामले में जेल भेज दिया था।
