• Fri. Jun 9th, 2023

आग लगे तो चिल्लाएंगे , लोगों को बताएंगे के नारों के साथ सुरक्षित शनिवार मना

ByFocus News Ab Tak

Apr 15, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढी मध्य विद्यालय मधुबन बाजपट्टी सीतामढ़ी बिहार में मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार के नेतृत्व अग्नि सुरक्षा सप्ताह में समाज को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।जिसमे बच्चों ने नारों के माध्यम समाज को जागरूक किया।आग लगे तो चिल्लाएंगे , लोगों को बताएंगे। आग के धुंए से घिरने पर गिला कपड़ा मुंह पर रखेंगे।आग लगे तो 101नंबर पर कॉल करेंगे।अग्नि दुर्घटना वहीं घटती , जहां लापरवाही बढ़ती।लापरवाही से खुली गैस अग्नि दुर्घटना होना तय।अग्नि से दूरी भली ,पास गए तो जीवन से होगी दूरी। रैली के बाद बच्चों को मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी गई।प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार ने गैस सिलेंडर में आग लगा कर उसे भीगे बोरा से झटका देकर आग बुझाने का तरीका बताए और बच्चों से भी इसका अभ्यास कराए।खाना बनाते समय भीगे बोरा ,फायर गैस पास में रखने, की सलाह दी। लू से बचाव की जानकारी दी गई।चमकी बुखार होने पर डाक्टर के पास जाने को कहा,रात भूखे पेट नहीं सोने के लिए प्रेरित किया और समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।मौके पर उपस्थित फोकल शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद साह असलम आज़ाद अल्तमस वहाब खां,आरती कुमारी विभा कुमारी सुनीता कुमारी क्षमा कुमारी पाल शबनम कुमारी कुमारी रंजना और रसोइया सीता देवी शांति देवी,सुकुमारी देवी मौजूद थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *