• Sat. Jun 3rd, 2023

राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित नई नियमावली 2023 वापस लेने एवं पूर्व से कार्यरत सभी नियोजित सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी के पद पर सामंजित कराने को लेकर संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के आवाह्न पर प्रदर्शन

ByFocus News Ab Tak

Apr 15, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

बिहार राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित नई नियमावली 2023 वापस लेने एवं पूर्व से कार्यरत सभी नियोजित सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी के पद पर सामंजित कराने को लेकर संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के आवाह्न पर शनिवार को शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन के नेतृत्व में शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया ।

इस दौरान मध्य विधालय मधुबन में प्रखंड के चार सौ से अधिक शिक्षकों जुटे तथा बनगांव बाजार , स्टेट बैंक चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय तक सरकार विरोधी नारेबाजी लगाते हुए अपनी मांगों के सर्मथन में तथा वादाखिलाफी को लेकर आक्रोश जताते नजर आए । प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को प्रेषित करने हेतु एक ज्ञापन भी अंचल अधिकारी को सौपा गया ।


मौके पर नगर पंचायत शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार ,प्रमंडलीय संगठन प्रभारी ,एजाज अहमद , प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघन कुमार व शम्स तबरेज , महासचिव मो जमशेद आलम व राणा रणधीर , मो तनवीर अहमद , सुकेश कुमार , उदय राय , नूतन कुमारी ,राहुल राज व अबुल हयात,सुजीत कुमार सिंह , मो अब्दुल्लाह , मो नूर आलम , अनिल कुमार शर्मा , मो आरिफ अंसारी , विकास कुमार अंशु , अभिषेक कुमार , मनोज ठाकुर , मो तुफैल अहमद , अखिलेश कुमार , शिवजी ठाकुर , मुकेश कुमार , रंजीत कुमार , सुदिष्ट कुमार , राधेश्याम सिंह , राज कुमार , कलीम अख्तर ,अनवारुल हक , विजय शाह , नरेंद्र कुमार पंडित , जिआयल हसन ,दिलीप कुमार , सुरेंद्र कुमार साह , माधुरी कुमारी , शशि ,रेखा कुमारी , रीता कुमारी , आरती कुमारी , क्षमा पाल ,सुनीता कुमारी ,कौशल कुमारी , विभा कुमारी , नगमा आफरीन , कृति कुमारी , अल्पना कुमारी , नीलम कुमारी , शशि रंभा , सरिता कुमारी ,शबनम कुमारी , बबिता कुमारी , रेणु कुमारी , रूपा कुमारी , रीना कुमारी ,ताहिरा खातून, संजू कुमारी ,सहित चार सौ शिक्षक शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed