अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,जिले में मनाये जा रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को जिला अग्नि शमन पदाधिकारी सह जिला समादेष्टा होमगार्ड गौतम कुमार, अग्निशामालय पदाधिकारी पंजाबी सिंह, विद्यालय के प्राध्यानाध्यापक कमरूल होदा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से निकल कर कुमार चौक, मर्यादा पथ, बडी बाजार ,शंकर चौक होते पुनः विद्यालय पेरिसर पहुँची।

जहाँ अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मॉक ड्रील कर आग से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर अग्निशामालय पदाधिकारी पंजाबी सिंह, हवलदार राम कुमार,अग्निक धीरज कुमार,रामबली कुमार,सुबोध कुमार राम,जितेन्द्र कुमार, चालक मिथुन कुमार, टिंकू कुमार, गजाधर राउत, उदय पासवान ,समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें,समेत दर्जनों कर्मी व छात्राये मौजूद थी।
