अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : प्रगति एक प्रयास सीतामढ़ी के तत्वावधान में बड़ी बाजार डुमरा स्थित डायट कैंपस में शुक्रवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड़ के माध्यम से बाल विवाह पर रोक के लिए जागरूक किया गया। साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला और किशोरियों ने बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान महिला और किशोरियों के हाथ में बैंड पहनाकर उन्हें प्रेरित किया गया। इस दौर सीढ़ी के खेल का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिला और किशोरियों ने भाग लिया। मौके पर जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शोभा कुमारी, पंचायत प्रतिनिधि मुकेश कुमार, चाइल्ड लाइन के सोनबरसा और रीगा के टीम लीडर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनीता कुमारी, रागिनी कुमारी, शारदा, नीलू, सुशीला, सादिया, खुशबू और अर्पणा आदि मौजूद रहे।
