• Fri. Jun 9th, 2023

सीतामढी जिला भाजपा कार्यालय में जिला आइटीसेल एवं सोशल मीडिया की बैठक आयोजित जिला आइटीसेल एवं सोशल मीडिया की बैठक आयोजित

ByFocus News Ab Tak

Apr 16, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढी जिला भाजपा कार्यालय सिमरा में सीतामढ़ी भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार के अध्यक्षता में जिला आइटीसेल एवं सोशल मीडिया की बैठक आयोजित की गई।जिला संयोजक उमेश गिरी ने भारतीय जनता पार्टी सीतामढ़ी के आइटीसेल एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला एवं विधानसभा की टीम घोषणा किया। जिसमे नीरज ठाकुर, दिवाकर नारायण सिंह,मनोज कुमार,मनीष रंजन झा एवं ललित कुमार को जिला सह-संयोजक का दायित्व दिया गया। साथ ही पवन कुमार को रीगा विधानसभा ,अवनीश कुमार को बेलसंड विधानसभा, सत्यम प्रियदर्शी को रुन्नीसैदपुर विधानसभा,मनोज शाह को परिहार विधानसभा,अमित कुमार को सुरसंड विधानसभा, जीतेश कुमार झा को बथनाहा विधानसभा एवं राजदेव प्रसाद को बाजपट्टी विधानसभा का आइटीसेल संयोजक बनाया गया। जिला अध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा सभी को अंगवत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जिलाध्यक्ष गुप्ता ने कहा वर्तमान परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए सशक्त आई टी टीम का निर्माण किया गया है।जो पार्टी हित में ट्विटर फेसबुक पेज,नरेंद्र मोदी ऐप,सरल ऐप एवम सभी कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित और प्रसारित करेगा।साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम भाजपा आई टी टीम करता है।सभी फोटो और वीडियो अपलोड करते हुए पार्टी का प्रचार प्रसार करना हमारा लक्ष्य होगा।
विशाल कुमार,गोपाल कुमार, चुनचुन सिंह,प्रिंस तिवारी,आग्नेय कुमार, महामंत्री अरूण गोप, रामाधार महतो संजीव चौधरी, जिला आई टी सहसंयोजक उत्कर्ष कुमार झा सहित जिला के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *