• Fri. Jun 9th, 2023

खगरिया आग लगने सें एक दर्जन सें अधिक घर जलकर राख लाखों का संपत्ति का नुकसान ग्रामीण और दमकल कें सहयोग से आग पर पाया गया काबू

ByFocus News Ab Tak

Apr 16, 2023

रेशु रंजन की रिपोर्ट

खगरिया पसराहा :- गर्मी का मौसम आतें हीं थाना क्षेंत्र में आग का कहर जारी है। वहीँ पसराहा थाना क्षेंत्र क़े कोयला पंचायत क़े पीपरपाती बाज़ार में लगी , भीषण आग इस अगलगी की घटनाओं में पीपरपाती चौक पर बनें एक दर्जन से ऊपर घर और दुकान जलकर राख हो गया।

वहीँ आग कैसे लगी इसका स्पष्ट जानकारी नहीं पता लग रही है।वहीँ बताया जा रहा है। कि सिताबी सिंह कें पुत्र नरेश सिंह कें नाश्ते दुकान सें लगी आग। और देखते ही देखते आग ने एक से अधिक दर्जनों दुकान और घर को ले लिया आपने चपेट में,और इस आगलगी में कोई मवेशी या कोई आदमी का झुलसने का खबर नहीं है लेकिन लाखों का संपत्ति जलकर राख हो गया । वहीँ इसकी सूचना किसी वहां के ही ग्रामीणों क़े द्वारा अग्निशामक कर्मी को दिया गया ।

वहीँ अग्निशामक कर्मी को सूचना मिलते ही पंद्रह मिनट कें अंदर अग्निशामक कर्मी और ग्रामीणों के सहयोग सें आग पर काबू पाया गया ।और इस आगलगी में सिताबी सिंह कें पुत्र नरेश सिंह कें नाश्ते दुकान ,मिलन यादव किराना दुकान

माधव सिंह कें पुत्र बलराम कृष्ण उर्फ गुड्डू कें सी एस पी , कपड़ा व जूता दुकान,मुन्नर साह के पुत्र जगरनाथ साह का पान दुकान,लाखो साह किराना दुकान,सत्यनारायण सिंह के दो पुत्र कपिल सिंह के कपड़ा दुकान,ओम प्रकाश सिंह के मनिहारी दुकान,बहादुर यादव के पुत्र अजय यादव का सब्जी दुकान,सीताराम सिंह का चाय दुकान,भुटो सिंह के पुत्र बमबम सिंह के खाद बीज की दुकान,आनंदी सिंह के पुत्र पंकज सिंह कें खाद बीज दुकान,नंदकिशोर यादव के पुत्र पवन यादव,पिंटू यादव,सुमन यादव,पंकज यादव,संजीव यादव,साजन यादब के टेंट हाउस की दुकान,रामचन्द्र शर्मा के पुत्र मिथुन शर्मा के कपड़ा के दुकान,लुचो सिंह के पुत्र बिलाश सिंह के किराना दुकान,ठाकुर सिंह के पुत्र विजय सिंह के कपड़ा व नाश्ता की दुकान,साधव सिंह के पुत्र बंटी सिंह हार्डवेयर की दुकान,हिसाबी सिंह कें पुत्र रामदन सिंह का घर,नारायण पंडित का पुत्र अक्कल पंडित,सक्कल पंडित,सुरेश पंडित,बहादुर पंडित व रामरूप पंडित कें घर जल कर रख हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *