अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह 2023 के पांचवे दिन सीतामढ़ी के तीनों अग्निशामालय के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अग्निशामालय सीतामढ़ी द्वारा
बैरगनिया में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, जीविका दीदी के बीच गांव में आग न लगे के संदर्भ में अग्नि जागरूकता सह मांक ड्रील का संचालन ‘ डेमो के माध्यम से किया गया एवं लिफलेट / पम्पलेट का वितरण कर जागरूक किया गया ।

अग्निशामालय पुपरी के द्वारा ग्राम राम नगर , वार्ड 12 पंचायत रामनगर बेदौल ग्रामीणों के बीच ‘ किसी गांव में आग न लगे ‘ के संदर्भ में अग्नि जागरूकता सह मांक ड्रील का संचालन ‘ डेमो के माध्यम से किया गया । लिफ्लेट / पम्पलेट का वितरण कर जागरूक किया गया ।
अग्निशामालय बेलसंड के द्वारा उत्साह जीविका महिला संकुल संघ पताही , प्रखण्ड – बेलसंड के प्रागंण में गोष्टी का आयोजन कर ‘ जीविका दीदी समूहों एंव ग्रामीणों के बीच ‘ किसी गांव में आग न लगे ‘ के संदर्भ में अग्नि जागरूकता सह मांक ड्रील का संचालन ‘ डेमो के माध्यम से किया गया । अन्त में उपस्थित लोगों के बीच लिफलेट/ पम्पलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार, अग्निशामालय पदाधिकारी पंजाबी सिंह, हवलदार राम कुमार,अग्निक धीरज कुमार,रामबली कुमार,सुबोध कुमार राम,जितेन्द्र कुमार, चालक मिथुन कुमार, टिंकू कुमार, गजाधर राउत, उदय पासवान ,समेत कर्मी मौजूद थे।