अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, डुमरा प्रखंड प्रमुख संगीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में द्वित्तीय वर्ष 2023 –2024 के लिए क्रियान्वित होने वाली योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, वैसे पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की मांग की गई। अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी में विद्युत विभाग ,शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग के पदाधिकारि शामिल थे ।

बैठक में अंचल कार्यालय में डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश एवं कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर फिर चर्चा में रहे। सदस्यों ने दाखिल खारिज, परिमार्जन अतिक्रमण से संबंधित कार्य को लेकर आम जनों से व्यापक पैमाने पर चल रहे घूसखोरी को बंद करने की मांग की साथ ही संबंधित कर्मचारी को पंचायत में जाकर काम करने की मांग की गई।

बैठक में डुमरा प्रखंड प्रमुख संगीता देवी,उपप्रमुख अजय कुमार , सीओ चंद्रजीत प्रकाश, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी अविनाश कुमार,सीडीपीओ संगीता कुमारी,डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ धनंजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक निरंजन कुमार,मुखिया संजीव कुमार बाजीतपुरी,अजित कुमार समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
