• Wed. Sep 27th, 2023

मजदूर दिवस के अवसर पर राजधानी पटना का पूर्ण घेराबन्दी करेगा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ,जातीय गणना  का बहिष्कार समेत कई मामलों की दूरगामी रणनीति पर हुई चर्चा

ByFocus News Ab Tak

Apr 18, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला शाखा-सीतामढ़ी के जिला कार्यसमिति सदस्य,अनुमंडल अध्यक्ष/सचिव,प्रखंड अध्यक्ष/सचिव की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संघ भवन में आयोजित की गई। बैठक का संचालन करते हुए जिला सचिव आलोक रंजन ने बैठक के मुख्य विषय पर प्रकाश डाला।

सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय को राज्यसंघ को प्रेषित किया गया।लिए गए निर्णय में जातीय गणना का बहिष्कार किया जाना,मजदूर दिवस के अवसर पर राजधानी पटना का पूर्ण घेराबन्दी का आयोजन किया जाना,जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाना,विद्यालय में पठन-पाठन के अलावे सभी प्रकार के गैरशैक्षणिक कार्यो एवं सरकार के सभी आदेशों का पूर्णतः बहिष्कार किया जाना,बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023के विरुद्ध न्यायविदों से परामर्श करते हुए इस पर रोक लगाने हेतु न्यायालय में याचिका दाखिल किया जाना एवं दूरगामी रणनीति बनाते हुए उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जाना आदि प्रस्ताव पारित किया गया।जिला अध्यक्ष एवं सचिव ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन इस नियमावली 2023 का पूर्णतः विरोध करता है, यदि सरकार नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्ष को राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए पूर्ण वेतनमान नही देती है तो आने वाले समय में उन्हें गम्भीर परिणाम भुगतना पर सकता है। बैठक में उपाध्यक्ष संगीता चौधरी,संजीव कुमार ठाकुर,रविरंजन पासवान,दबीर अहमद, राकेश कुमार, रणजीत किशोर रंजन, पंकज कुमार, तारकेश मनी, राम छबीला राय, जितेन्द्र कुमार, रोहणी रमण सिंह, सरफराज अहमद,रेजाउर रहमान,गणेश यादव,स्वतन्त्र कुमार,रमेश कुमार,योगेन्द्र पासवान, राजेश रंजन, सत्यजीत, लालबाबू राम आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *