राहुल कुमार झा की खबर
शिवहर: शहर के वर्षा मैरिज हॉल में नगर परिषद के भावी प्रत्याशी राजन नंदन सिंह के द्वारा रमजान के पाक महीने में रोजदारों लिए ए.वर्षा मैरिज हॉल में इफ्तार का आयोजन किया गया, इसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों के अलावा दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया, इफ्तार पार्टी के अवसर पर भावी प्रत्याशी राजन नंदन सिंह ने कहा की इस माह में इफ्तार पार्टी में जब सभी लोग आपस में बैंठ कर इफ्तार करते हैं! तों ऊंच नीच का फर्क मिट जाता है! सभी लोग एक समान होते हैं और इससे आपसी भाईचारे का संदेश गांव-गांव तक पहुंचा है! वही राजलक्ष्मी ग्रुप के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू ने कहा कि जों व्यक्ति हमेशा दूसरों की मदद करता है और हमेशा दूसरों के सुख-दुख में साथ रहता है सही मायने में वहीं इश्वर कहलाता है!
