• Fri. Jun 9th, 2023

बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक का दबंगई विधायक राजू कुमार सिंह ने पारू सीओ को किया पिटाई

ByFocus News Ab Tak

Apr 20, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक का दबंगई इन दिनों सुर्खी में है बताते चले की विधायक राजू कुमार सिंह ने पारू सीओ किया पिटाई कर दिया विधायक के इस दबंगई की वजह से सीओ दहशत में है । इतना ही नही विधायक के पिटाई पर दहशत की वजह से CO डिप्रेशन में है CO ने विधायक पर उसकी हत्या करवाने का लगाया आरोप भी लगाया है । हालाकि इस मामले में सीओ के लिखित आवेदन पर पारू थाना में विधायक के खिलाफ 341,323,504,506,SC ,ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस तपशीस में जुट गई है ।
मुजफ्फरपुर के पारु के अंचलाधिकारी अनिल भूषण और अंचल निरीक्षक चंद्रदीप कुमार ने साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह पर घंटों अपने आवास पर बंधक बनाए जाने और उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए पारु थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है….. पारु के CO अपनी व्यथा सुनाते हुए इमोशनल हो जाते हैं….. डबडबाई आंखो को पोछते हुए CO बताते हैं हम तो विधायक जी का प्रोटोकोल का पालन करते थे लेकिन विधायक हमारे साथ ज्यादती करते थे….. वे हमारे ऊपर अवैध वसूली कर पैसा पहुंचाने का दबाव बनाते थे…… वहीं उनके रिश्तेदार सोनू कुमार जो डाटा इंट्री के पद पर अंचल कार्यालय पारु में कार्यरत थे वे कार्य के प्रति लापरवाह और गलत कार्यों में संलिप्त थे जिनका मैंने जिलाधिकारी से पत्राचार कर तबादला करवा दिया था इस बात का दबाव बनाने लगे कि सोनू का तबादला रुकवाकर जिलाधिकारी को जो तूने लेटर दिया था उसे वापस लो…… जब मैंने ऐसा नहीं किया तो विधायक जी साजिश के तहत हमें अपने आवास पर बुलाया तब मैं अपने अंचल निरीक्षक को साथ लेकर विधायक के आवास पहुंचा तो उनके आवास पर 70 से 75 लोग जो उनके समर्थक थे बैठे हुए थे जिनको देखकर मैं डर गया…… इसके बाद विधायक मुझे गलत काम करने का दबाव बनाने लगे…… गलत कार्य करने के उद्देश्य से मेरा सिग्नेचर का डोंगल भी छिनने का प्रयास करने लगे……. जिसका मैंने विरोध किया तो मेरे साथ विधायक ने मारा-पीटा….. वहीं अंचल निरीक्षक ने चंद्रदीप कुमार बीजेपी विधायक राजू सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए ..अंचल निरीक्षक ने कहा मेरे साथ थे इसलिए CO का जान बच गया…..अंचल निरीक्षक ने कहा सीओ के साथ साथ मुझे भी विधायक ने भद्दी भद्दी गाली दी।जाती सूचक शब्द का इस्तेमाल किया।विधायक द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *