अमित कुमार की रिपोर्ट
जानकी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व के सुप्रसिद्ध श्रीराम कथावाचक श्रीतुलसीपुठाधीश्वर, पद्मविभूषण, कविकुलरत्न, जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की दिव्य श्रीराम कथा 23 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2023 तक सीतामढ़ी के पुनौराधाम में आयोजित की गयी है।
मिथिला राघव परिवार द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के मुख्य यजमान डा. जानकीनंदन पाण्डेय तथा मुख्य सहियोगी श्री सुशील सुन्दका ने बताया की प्रति वर्ष माँ जानकी जी की जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पूज्य गुरुदेव भगवान की श्रीराम कथा आयोजित होती है और इस वर्ष भी पवित्र कथा का आयोजन किया गया है।
कथा की अपार सफलता के लिये श्रीतुलसीपीठ, चित्रकूट और पूज्य गुरुदेव भगवान के उतराधिकारी आचार्य राम चंद दास जी महाराज उर्फ जय भैया का आशीर्वाद एवं लगातार मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।आचार्य हिमांशु त्रिपाठी जी भी श्रीराम कथा की भव्यता को लेकर एक- एक विषय को देख रहें हैं।
पूज्यपाद जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के लाडले शिष्य और हिन्दू एकता महाकुंभ के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी, पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं गीता वाले बाबा के नाम से सुप्रसिद्ध संजीव कुमार मिश्र ने बताया की मिथिला राघव परिवार द्वारा आयोजित श्रीराम कथा की सभी तैयारीयाँ पूरी कर ली गयी है।लाखों-लाख की संख्या में बिहार समेत भारत के कोने-कोने लोग पूज्य गुरुदेव भगवान की कथा का श्रवण करने पहुँचने वाले हैं।श्री मिश्र ने कहा की इस वर्ष की कथा पहले से ऐतिहासिक होगी और सभी भक्तगण को पूज्य गुरुदेव भगवान को सीधा- सीधा आशीर्वाद प्राप्त होगा।
