रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया बेलदौर:-जमीनी विवाद को लेकर दबंगों नें तीस वर्षीय युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। उक्त युवक का पहचान बेलदौर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर दस निवासी गणेशी साह के तीस वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में पहचान हुआ है। मालूम हो कि दोपहर के करीब बारह बाजें बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के समीप सुधांशु सिंह डीपू के निकट जमीनी विवाद को लेकर बोबिल गांव निवासी अग्नि देव महतो कें पुत्र हीरा महतो के बीच पंचायत हो रही थी। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगा, वहीँ आक्रोश में दूसरे पक्ष के हीरा महतो के सहयोगी नवल कुमार यादव कें द्वारा गोली चलाना प्रारंभ कर दिया। जिसमें एक गोली राजीव कुमार को सीने में लगी है। वहीँ गोली कांड घंटना स्थल पर करीब एक दर्जन सें अधिक गोली चली है।

वहीं परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई गौतम कुमार को दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिए। जहां डॉक्टरों के द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। घायल अवस्था से जूझ रहे राजीव कुमार की पिता गणेशी साह नें बताया कि हीरा महतो को कहा गया कि जमीन नापी करवा लो, यदि मेरे इधर तुम्हारा जमीन निकलता है, तो तुम ले लेना। उक्त बात को सुनते ही हीरा महतो पानी लेने के बहाने बेलदौर बाजार आए। वहीँ घंटे के बाद बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के समीप पहुंचे तो फिर उक्त बात की जानकारी राजीव कें पिता ने दिया। इसी दौरान हीरा महतो के सहयोगी नवल कुमार यादव के द्वारा गाली गलौज दिया जा रहा था। इसी पर राजीव के भाई पप्पू कुमार ने कहा कि गाली क्यों देते हो इसी बात को लेकर दर्जनों चक्र गोली चलाना प्रारंभ कर दिया। जिसमें एक गोली राजीव को लगी है ।
