अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी,बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति सीतामढ़ी की बैठक चकमहिला स्थित रामजानकी मंदिर में किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष युगल किशोर पंडित ने किया । बैठक में सीतामढ़ी में 29 अप्रैल को आयोजित जानकी जन्मोत्सव के भव्य आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से पुनौरा मंदिर स्थित सीता कुंड व जानकी मंदिर स्थित उर्विजा कुंड के पास दीपोत्सव में कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की ओर से 5100 दिप जलाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सचिव मनीष पंडित, मीडिया प्रभारी सहसचिव शिव चंद्र पंडित उपाध्यक्ष राजाराम पंडित, विनोद पंडित, शिव चंद्र पंडित, शिक्षक लक्ष्मी नारायण पंडित, सिकंदर पंडित, हेमन पंडित, शंकर पंडित, दिनेश पंडित एवं दर्जनों प्रजापति बंधु उपस्थित हुए।
