अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी ,जिला भारोत्तोलन संघ द्वारा सीतामढ़ी जिला में भारोत्तोलन खेल को पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक पहुंचाने के लिए हर स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों में खेल पर चर्चा चला रहे हैं l सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि भारोत्तोलन खेल ओलम्पिक खेल है और ओलम्पिक में भारत को भारोत्तोलन खेल से अब मेडल मिलने लगा है जिस कारण अब खिलाड़ियों में भारोत्तोलन खेल को लेकर गजब ही उत्साह है आज सीतामढ़ी जिला में डुमरा, सोनवर्षा, पुपरी में निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर खोल कर दस वर्ष से ऊपर के बच्चे को ट्रेनिंग भारतीय भारोत्तोलन संघ से क्वालिफाइड कोच ट्रेनिंग देते है l खेल पर चर्चा को लेकर आज सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में आज सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव सतीश कुमार ने खेल पर चर्चा का विस्तार पूर्वक भारोत्तोलन विषय पर छात्र एवं छात्राओं को भारोत्तोलन खेल के ऊपर चर्चा किये एवं भारोत्तोलन खेल से क्या फायदा है एवं बिहार सरकार द्वारा मिल रहे सुविधाओं का विस्तार पूर्वक सभी को समझाये l सरकार द्वारा अब जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मेडलिस्ट खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप की भी जानकारी दिए l भारोत्तोलन खेल को लेकर अब जिला के खिलाड़ियों में उत्साह है एवं खिलाड़ियों को अब खेल में अपना भविष्य दिख रहा है l खेल पर चर्चा में प्रशांत मिश्रा खिलाड़ियों में ब्रजेश कुमार, निकिता राज,रिया कुमारी,अंशु प्रिया, मुस्कान, आयुष, शिवम, आकाश, विकास, प्रिंस, रजनीश, सत्यम समेत अन्य छात्र एवं छात्राओं उपस्थित थे l
