खगड़िया से रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया :- ज़िले गोगरी थाना क्षेंत्र में गुरुवार की रात दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान तलवार से केक काटा गया और हर्ष फायरिंग भी की गई। इतना ही नहीं लोगों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की तभी लोगों ने उनको बंधक बना लिया और पुलिस को जानकारी दी।पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। अब अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही । घटना गोगरी थाना क्षेत्र स्थित मुश्कीपुर जमाल चौक की है। बताया जाता है कि मुश्कीपुर गांव के रहने वाले शुभम कुमार नाम का एक युवक मुश्कीपुर चौक के पास मैदान में अपने करीब तीस से ज्यादा दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचा था। इस दौरान तलवार से केक काटा गया और दोस्तों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इधर, अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुन स्थानीय दुकानदारों और लोगों में दहशत फैल गई। कुछ दुकानदार मैदान की तरफ दौड़े तो युवाओं ने फिर से कई राउंड फायरिंग की और भागने लगे। इसके बाद लोगों की भीड़ ने भाग रहे युवकों में से तीन को खदेड़कर पकड़ लिया और बंधक बना लिया।,और वहीँलोगों की भीड़ नें तीनों युवकों को रस्सी सें एक पेड़ से बांध दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और बंधक बनाकर रखे गए शुभम कुमार सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। घटना के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान और एसडीपीओ मनोज कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। आप लोगों को बता दो कि अलग-अलग जगह से आया था। दोस्त शुभम नें बर्थडे पार्टी के लिए अलग-अलग जगहों से दोस्तों को बुलाया था। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ में शुभम ने गोलीबारी करने वाले अपने कई दोस्तों का नाम बताया है, जिसे पुलिस ढूंढ रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी के आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया,जाएगा।
