• Fri. Jun 9th, 2023

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर विशाल सम्मेलन का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

Apr 22, 2023




– परशुराम सेना ने किया जिले में भव्य आयोजन

-सीतामढ़ी शिवहर समेत कई जिलों से कार्यक्रम में ब्राह्मणों ने किया शिरकत

सीतामढ़ी में भगवान परशुराम के भव्य मंदिर का निर्माण

ब्यूरो रिपोर्ट

परशुराम सेना सीतामढ़ी के तत्वधान में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सीतामढ़ी स्थित राजेंद्र भवन सभागार में की गई कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक राजन तिवारी, समाजसेवी राजेश भट्ट, विशिष्ट अतिथि सुधाकर जा उमेश चंद्र झा, सुशील झा व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान भगवान परशुराम के स् चित्र पर पुष्पांजलि एवं वैदिक मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गईं। कार्यक्रम के दौरान पंडितों ने शंखनाद कर भगवान परशुराम के जयकारे के साथ भगवान की कीर्ति एवं वैभव चर्चा किया। इस दौरान स्वागत भाषण महंत बालकृष्ण दास ने किया जिसमें दूर-दूर से आए अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरभि संगम व उनकी टीम ने स्वागत गान गाकर अतिथियों के स्वागत की।

संगठन के संस्थापक ऋषि झा ने विषय प्रवेश कराकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस दौरान सीतामढ़ी के ब्राह्मण जनप्रतिनिधियों को सम्मानित कर ब्राह्मणों को समाज में आगे बढ़ने व उनके उत्थान के लिए हर प्रयास करने का बात रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजन तिवारी ने ब्राह्मणों के उत्थान एवं समाज में ब्राह्मणों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि ब्राह्मण कमजोर नहीं है हम शस्त्र और शास्त्र दोनों में पारंगत है। हमारी शक्ति को कोई भी अनदेखी करें तो उनकी खैर नहीं होगी। भगवान परशुराम हमें पूरे विश्व को शक्ति देने एवं ज्ञान देने के लिए प्रेरणा दिए। हम उनके संतान होने के नाते पूरे विश्व को ज्ञान देते हैं। उमेश चंद्र झा ने बताया कि ब्राह्मण जिस भी क्षेत्र में है वह अच्छा कर रहे हैं हमें अपने बच्चों को वेद और संस्कृति की ज्ञान देने की आवश्यकता है इससे हमारी वैदिक परंपरा बनी रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने बारी-बारी से अपने विचारों को रखा। इस दौरान भगवान परशुराम के जीवन चरितार्थ पर विशेष प्रकाश डाला। अतिथि के रूप में उपस्थित सामाजिक संगठन आत्मनिर्भर सेना के प्रमुख नरेंद्र झा बताया कि ब्राम्हण समाज के गरीब बच्चियों को उनके द्वारा निशुल्क शिक्षा मुहैया कराया जाएगा।इस दौरान अध्यक्षीय भाषण करते हुए हर्ष वर्धन मिश्रा ने बताया कि भगवान परशुराम केवल ब्राम्हण के नहीं बल्कि पूरे समाज के पूजनीय आराध्य देव है। हम सभी को भगवान विष्णु के छठे अवतार की पूजा आराधना करनी चाहिए। वे शक्ति के स्रोत हैं ,जो भी इनका आराधना करता है भगवान उन्हें शक्ति व प्रेरणा से ओतप्रोत कर देते हैं। इसके साथ ही परशुराम सेना के द्वारा जिला में भव्य परशुराम मंदिर का निर्माण किए जाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ सुधांशु शेखर ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सुधीर मिश्र ने किया। कार्यक्रम के दौरान रोशन झा, सोनू पंडित, महंत बालकृष्ण दास, प्रवीण झा, नीरज मिश्रा, आशीष ठाकुर राजेंद्र चौधरी कुश मिश्रा, जयवरत झा, विभूति नाथ झा शशी भूषण झा सहित जिले के सैकड़ों लोग अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *