राहुल कुमार झा की रिपोर्ट
शिवहर: एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर जगह-जगह चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान!
जिला गेट, सब्जी मंडी, सभी बैंक व रजिस्ट्री ऑफिस, लचका पुल व भीड़ भाड़ वाले स्थान पर पुलिस की कड़ी निगरानी, तीन दिन बाद बैंक व कार्यालय खुलते ही पुलिस दिखी मुस्तैद !

धन गस्ती दल के प्रभारी अमरेश कुमार पांडे ने आज शिवहर शहर के फतहपुर मोड़, सब्जी मंडी, रजिस्ट्री ऑफिस, पिपराही चौक व बैंक समेत कई जगहों पर चलाया चेकिंग अभियान, बेबजह घूमने वालो की लगाई जमकर क्लास व सब्जी मंडी में पॉकेट मार, गला से चेन छीनने वाला, पैसा ठगने वालो पर पुलिस की है पैनी नजर !
