अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी डुमरा, पृथ्वी दिवस के अवसर पर शनिवार को डॉ० मनीष कुमार के संयोजकत्व एवं जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय की अध्यक्षता व गीतकार गीतेश के संचालन में डुमरा के कैलाशपुरी स्थित लिटिल एंजेल स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन एवं पौधारोपण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पृथ्वी के महत्त्व को समझने और इसके प्रति कर्तव्य को निभाने के लिए हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। पर्यावरण के मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक और शिक्षित करने के लिए ही पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। अनादि काल से सीतामढ़ी जिला वन के मामले में धनी रहा है। परंतु यहां के वन प्राकृतिक एवं मानवीय कारणों से नष्ट होते गया। जबकि 2021 के रिपोर्ट के अनुसार बिहार में वन 7.87 प्रतिशत और वृक्ष आवरण 2.48 प्रतिशत है। जबकि सीतामढ़ी जिला में वन नगण्य है।हालांकि सामाजिक वानिकी के कारण वृक्ष क्षेत्र बढ़ा है। फिर भी अभी आवश्यकता है और पेड़ पौधे लगाने की तभी पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है। वक्ताओं में डॉ० मनीष कुमार,प्रियरंजन राय, स्कूल के निदेशक शंभू कुमार, प्राचार्या मनोरमा कुमारी,युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य आदि प्रमुख थे।
गीतकार गीतेश ने अपनी रचना ‘तनिक नहीं भी देर लगाएं ,आओ हम एक पेड़ लगाएं’ से अपनी अभिव्यक्ति की। बाल कवि समर राज ‘लोग काट रहे जंगल हैं, बढ़ रहा पृथ्वी पर खतरा हर पल है’ एवं बाल कवि आदर्श सौरभ ने अपनी रचना ‘पृथ्वी जीवन है, वन हमारा धन है’ से पृथ्वी दिवस के महत्त्व को दर्शाया। अदिति रंजन, समी कुमारी, अदृश्या वर्मा, रूद्र कुमार, श्रेयांश,सक्षम राज एवं उपस्थित बच्चों ने भी अपनी रचनाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
मौके पर अमित वर्मा, निशि कुमारी, रूपा कुमारी, नेहा कुमारी, पुष्पा कुमारी, ललित कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
