राहुल कुमार झा की रिपोर्ट
शिवहर: जिला पहुंचे जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल, पहुंचते ही बेलवा,डैम एवं होने वाले भूमि अधिग्रहण का लिया जायजा,
बेलवा के रास्ते देवापुर तक किया निरीक्षण, कार्यपालक अभियंता समेत सभी अभियंताओं को जमकर लड़ाई फटकार कहा की काम दिखाओ नहीं तो, कार्रवाई के लिए रहो तैयार!

मौके पर डीएम राम शंकर,एडीएम कृष्ण मोहन सिंह,एसडीएम अफाक अहमद सहित जल संसाधन के व अन्य कई अधिकारी मौजूद थे !
