• Fri. Jun 9th, 2023

सीतामढी 28 अप्रैल को माँ बगलामुखी जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का होगा आयोजन,केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे शिरकत

ByFocus News Ab Tak

Apr 26, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी, पीतांबरा फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित माँ बगलामुखी जयंती समारोह को लेकर शहर के नारायणपुर स्थित फ़ाउंडेशन के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाले जाने की जानकारी मीडिया के देते हुये आयोजन समिति का गठन किया गया। वहीं इस शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के मद्देनज़र आम लोगों से बढ चढकर हिस्सा लेने की भी अपील की गई। वहीं इस शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भी शिरकत करने की जानकारी दी गयी।,फ़ाउंडेशन के संस्थापक तांत्रिक लक्ष्मण चौबे ने बताया कि माँ जानकी की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी मे ये आयोजन ऐतिहासिक होगा जिसमें देश के कोने कोने से भक्त गण शिरकत करेंगे। माँ बगलामुखी के भव्य मंदिर निर्माण की भी जानकारी देते हुये बताया कि मंदिर के लिए स्थान का चयन किया जा चुका है और यह भव्य मंदिर पूरे भारत में पर्यटन का केंद्र बनेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष केशव आनंद ने बताया कि यह यात्रा नारायणपुर से निकलकर डुमरा के रास्ते मेहसौल चौक होते हुये जानकी मंदिर पहुँचेगी । तत्पश्चात् गणीनाथ मंदिर होते हुए बाइपास सड़क के रास्ते डुमरा नारायणपुर पहुँचेगी जिसके बाद भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं उपाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने भी इस शोभायात्रा को भव्य बनाने को लेकर लोगों से अपील की। वहीं संयुक्त सचिव सह डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार ने बताया कि माँ जानकी की धरती पर यह आयोजन भव्य होगा। आयोजन समिति में कार्यक्रम संयोजक डॉ वरूण कुमार को बनाया गया है,उपाध्यक्ष अरविंद कुमार राय,राहुल झा ,गोविंद कुमार,सोना पाठक,वहीं महासचिव मनोज ठाकुर,संयुक्त सचिव आशुतोष कुमार,सचिव राहुल आनंद,विकास कुमार,अमित कुमार,उप सचिव पीतांबर कुमार,कुंदन कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार,मीडिया प्रभारी कौशल चौबे,सत्यम कुमार,अमित कश्यप,रामाशंकर,सरोज कुमार,राघव गुप्ता,विनोद शुक्ला,कार्यकारिणी सदस्य हरी जी,शेखर प्रियदर्शी,आकाश कुमार सिंह,आदित्य श्रीवास्तव,विकास झा,अनीश कुमार,शिवम कुमार,चंदन कुमार,विक्की कुमार सिंह,आदित्य कुमार,बालमुकुंद झा,खेमराज चौबे,प्रिंस तिवारी,रवि प्रियदर्शी,गगनदेव और नीरज शास्त्री को मनोनीत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *