राहुल कुमार झा की रिपोर्ट
शिवहर: जिला में ना हुई बारिश ,ना ही आया बाढ़, फिर भी डूब गई शिवहर शहर के जगदीश नंदन सिंह, इसी रास्ते के द्वारा प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय आने-जाने वालीं सड़क है! जों इस रास्ते सैकरो लड़कियों कों स्कूल आने जाने में पैदल हुआ मुश्किल!

शिवहर शहर के जगदीश नन्दन सिंह पथ एक बार फिर पूरी तरह से हुआ जलमग्न, घुटना भर पानी में यात्री चलने को मजबूर, जिला गेट से लेकर यूको बैंक तक पूरी तरह से सड़क हुआ जलमग्न, वहीं आसपास रहने वाले, दुकानदार था मोहल्ले वासी हैं परेशान!
स्थानीय लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद से अनुरोध किया है कि पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाए! इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार के द्वारा पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंपसेट लगाकर पानी निकालने की पहल की जा रही है।

कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार ने बताया है कि उक्त मुहल्ले सहित सड़क के पानी निकासी की व्यवस्था किसी के निजी जमीन पर पिछले 5 वर्षों से हो रही थी! तथा वहां पर मिटटी भराई करने के कारण पानी निकासी नहीं हो रहा है और जो नाली बना हुआ है वह ठीक नहीं बना हुआ है ढलानुमा नाला बनाने के बदले नाला ऊंचा बना दिया गया है जिससे पानी निकासी नहीं हो पा रही है।तथा सलैप भी नाला के ऊपर बनाया गया है वह ढाल दिया गया है जिससे पानी निकासी कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
