• Fri. Jun 9th, 2023

युग द्रष्टा अम्बेडकर विश्व के विलक्षण व्यक्तित्व थे : कैलाश राउत

ByFocus News Ab Tak

Apr 26, 2023

नरकटियागंज से लाल बिहारी की रिपोर्ट

पृथ्वी वीर , बलवान और विद्वान, बुद्धिमान से खाली नहीं है ऐसा इतिहास रहा है लेकिन इसी पृथ्वी पर एक ऐसा महामानव भी हुआ है जिसे पूरी दुनिया सिंबल ऑफ नॉलेज के नाम से जानती है और उस शख्सियत का नाम है बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर । ये बातें आर्य समाज के प्रधान एवं समारोह के उद्घाटनकर्ता वयोवृद्ध कैलाश राउत ने कही । वे जन सुराज नरकटियागंज द्वारा आयोजित डॉ.अम्बेडकर जयंती को संबोधित कर रहे थे। नगर के पुरानी बाजार स्थित शुभम होटल में जन सुराज की अनुमंडल टीम द्वारा डॉ.अम्बेडकर की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह का उद्घाटन उद्घाटनकर्ता कैलाश राउत , मुख्य अतिथि बर्मा प्रसाद , शिक्षाविद छोटेलाल प्रसाद, अध्यक्ष अब्दुल सत्तार , प्रतिभा मिश्रा , स्मिता चौरसिया , राघवेंद्र पाठक आदि ने दीप जलाकर एवं बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यर्पण कर किया । मुख्य अतिथि बर्मा प्रसाद ने बताया कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी यदि हमारा समाज शिक्षित , संगठित नहीं हो पाया है तो सच पूछिए तो हम बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित नहीं कर पा रहे हैं । विश्वरत्न बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब सम्पूर्ण भारत शिक्षित और संगठित होगा और देश के अंदर से भेद भाव और कुरीतियां समाप्त होंगी।

मंच संचालन करते कवि मुकुंद मुरारी राम

समारोह की अध्यक्षता जन सुराज नरकटियागंज के अनुमंडल अध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने की जबकि संयोजन व संचालन जन सुराज के जिला प्रवक्ता एवं कवि साहित्यकार मुकुंद मुरारी राम ने किया । मंचासीन अतिथियों को जिला महासचिव राघवेंद्र पाठक , काशी बैठा , स्मिता चौरसिया ने अंगवस्त्र और फूलमाला भेंटकर सम्मानित किया । खटौरी पंचायत की मुखिया और जन सुराज की महिला जिला अध्यक्षा स्मिता चौरसिया ने कहा कि महिलाओं को समाज में उचित स्थान और समुचित सम्मान दिलाने का काम बाबा साहेब ने ही किया और हम उनके आदर्शों पर आज भी चलने का प्रयास करते हैं । सभा को शैलेश पासवान , मो.कय्यूम , गीता पासवान, विजय मणि तिवारी , अनिल मिश्रा , पूर्णमासी मांझी , सरोज कुमार , गीता ठाकुर, रामायण राम आदि ने संबोधित किया। मौके पर जन सुराज वाहिनी के दीपक कुमार , सुधीर कुमार , गुलरेज शमीम, वसी अहमद , मो.आज़ाद सहित जन सुराज अनुमंडल के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन मधु देवी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *