शिक्षक अभिवावक गोष्ठी सम्पन्न
अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, बच्चे देश के भविष्य है, उन्हें योग्य बनाने सभी अभिवावकों का कर्त्तव्य है उक्त बातें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान सुभाष कुमार ने डुमरा प्रखंड मध्य वि फतहपुर और उच्च माध्यमिक विद्यालय रंजीतपुर पूर्वी में अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी में कही। उन्होंने नव नामांकित बच्चों का स्वागत किया।

उन्होंने उपस्थित अभिवावकों से अपने बच्चो को नियमित विद्यालय भेजने का अनुरोध किया। इस अवसर पर वर्ग 2 एवम् 3 के बच्चो के बीच पुस्तक का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार प्रसाद ने उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध किया की विद्यालय से संबंधित कोई भी समस्या हो तो सीधे प्रधानाध्यापक से मिलने की बात कही वही विद्यालय की व्यवस्था में अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन देने का भी अनुरोध किया। इस अवसर पर डीपीओ सुभाष कुमार द्वारा वर्ग कक्ष , क्रय की गई खेल सामग्री एवम् फर्स्ट एड किट का भी निरीक्षण किया गया। बच्चो के साथ पंक्ति में बैठकर मध्यान भोजन का भी स्वाद लिया।

विद्यालय परिसर की सफाई,मध्यान भोजन में बच्चों के बैठनेकी व्यवस्था, शौचालय की सफाई, पोषण वाटिका की डीपीओ ने प्रशंसा कि । कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार प्रसाद, शिक्षक शरदेंदु झा,अनिल कुमार,जय किशोर यादव,अरुण महतो, शीला कुमारी, राजेश कु गुप्ता ,रमेश चंद्र, उमेश कुमार सिंह,ग्रामीण मुकेश कुमार,विजय पाल, उमाशंकर,शोभा कुमारी समेत दर्जनों अभिवावक उपस्थित रहे।