अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी शहर के बसवरिया स्थित स्प्रिंगडेल्स इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल मे सुरेश कुमार की अध्यक्षता में प्राइवेट स्कूल चेयरमैंस एक्टिव क्लब सीतामढ़ी की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार के द्वारा क्लब के सभी सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बैठक में शहर के विभिन्न विद्यालयों के निदेशको ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी निजी विद्यालयों में प्रतिभावान बच्चों के लिए क्लब के माध्यम से स्कॉलरशिप की व्यवस्था की जाएगी ,समय समय पर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,हिन्दी एवं अंग्रेजी में वाद प्रतिवाद, चित्रकला, चित्रकथा, प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा । समाज के गरीब बच्चे जिनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वैसे बच्चे को भी क्लब गोद लेकर शिक्षित करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है। कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं रहे इसी आशय से सभी निदेशकों ने एक साथ अपनी सहमति व्यक्त की।
डीपीएस नहर चौक के निदेशक तारीक अली खान ने बताया कि हम जिले के प्रत्येक बच्चें को शिक्षित करने का बीड़ा उठाए हुए हैं और इस कार्य से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहेगा।
वही हेलेन्स स्कूल के निदेशक संजय सिंह ने कहा की अंतिम बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की हैं और हम अपने जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते है। उससे हमारे कदम पीछे हटने वाले नहीं ।
अध्यक्ष सुरेश कुमार ने अपने क्लब के मुख्य उद्देश्य से सभी सदस्य को अवगत कराते हुए कहा कि क्लब समाज के प्रति सामाजिक कार्य एवं जिले के सभी 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को शिक्षित करने के प्रति उत्तरदायी है ।
आगामी बैठक में क्लब के विस्तार पर चर्चा होगी। तत्पश्चात क्लब अपने मुख्यधारा पर क्रियाशील होगी।बैठक में तारिक अली खान,संजय सिंह,एहतेशाम हुसैन,संचित सरार्फ,प्रमोद कुमार ,राजीव कुमार सिंह,संजीत कुमार,दिलीप कुमार गुप्ता,अनुरंजना भारद्वाज, राजेश कुमार,असजद खालिक समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
