अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में जन्मोत्सव पर खुशियों के दीप जलाया गया। आस्था का दीप से पुनौरा जानकी स्थान, लक्षमना घाट समेत सभी मठ मंदिरो में दीप जला कर खुशिया मनाई गई। बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के द्वारा पुनौरा धाम स्थित सीता कुंड,व जानकी मंदिर स्थित उर्विजा कुंड के किनारे दस हजार दीप जलाए गए।
मौके पर जिला अध्यक्ष युगल किशोर पंडित जिला सचिव मनिष पंडित, किशोर कुमार, कौशल पंडित, गगन पंडित, अमरनाथ पंडित ,योगी पंडित ,रामबाबू पंडित ,गुडु पंडित ,सुधिर पंडित ,भोला पंडित ,सुशिल कुमार ,पासकित पाल मोती जी समेत दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे।