ब्यूरो रिपोर्ट
जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर सीता तीर्थ क्षेत्र न्यास, पटना द्वारा नारी सशक्तिकरण केन्द्रित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम दिन दिनांक 28 /04/2023 को महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर क गरिमामयी उपस्थिति थी। इसी अवसर पर बिहार की आठ विभूतियों को महामहिम राज्यपाल के हाथों ‘सीतासखी’ सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होनेवाली विभूतियों में सीतामढ़ी के वरिष्ठ पत्रकार राम शंकर शास्त्री भी थे। ” सीताबंधु ( सीतासखी)” सम्मान लेने के बाद राम शंकर शास्त्री ने अभिभूत हो इसका श्रेय मां सीता को दिया और कहा कि जगत की जननी सीता मेरी तो बहन के समान है, बहन सीता ने ही मुझपर यह कृपा की है।
इस उपलब्धि के लिए सीतामढ़ी के लोग शास्त्री जी को लगातार बधाई दे रहे हैं। सानंद बधाई देने वालो में विमल कुमार परिमल, डा आशा कुमारी, धनुषधारी सिंह, त्रिपुरारी प्र सिंह, डी सी द्विवेदी, राजेंद्र सिन्हा, राम शरण अग्रवाल, सुरेश वर्मा आदि प्रमुख थें।
राज्यपाल के हाथों राम शंकर शास्त्री सम्मानित हुए
