• Fri. Jun 9th, 2023

खगड़िया पसराहा नेशनल हाईवे (31) पर वापस में टकरायी चार गाड़िया, दो कार सवार सहित चार घायल, घंटो देर तक रहा वाहन का परिचालन बंद

ByFocus News Ab Tak

May 2, 2023

खगड़िया से रेशु रंजन

खगड़िया पसराहा :- खगड़िया ज़िले क़े पसराहा थाना क़े अंतर्गत बगुलवा ढ़ाला के समीप एनएच (31 )पर सोमवार की देर रात दो नहीं, अपितु चार-चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गयी। इस घटना में कार सवार दो लोगों सहित डीजे वाहन और पिकअप के चालक जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एनएच (31 )पर गस्ती कर रहे एसआई अकरम खां दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी जख्मी लोगों को खगड़िया सदर अस्पताल भेजा। घटना के कारण घंटों तक एनएच (31 )पर आवागमन बाधित रहा। बताया जा रहा है कि, ओवरटेक के दौरान कार और पिकअप आपस में टकरा गई। कुछ देर बाद शादी से लौट रहे डीजे वाहन और ट्रक ने कार में पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में पिकअप और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार लोहे के डिवाइडर सें टकराते हुए गड्ढे में चली गयी। पिकअप चालक नें बताया कि खीरा लोड कर हाजीपुर मंडी सें लौट रहे थे। तभी अचानक कार सें टक्कर लगने के कारण उनकी गाड़ी बीच सड़क पर क्षतिग्रस्त हो गयी। इधर, पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को जब्त करते हुए आवागमन चालू कर दिया गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *