रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया पसराहा :- पन्द्रहवीं वित्त आयोग की राशि का जनप्रतिनिधियों नें किया बंदरबांट पसराहा उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती नें पसराहा गाँव क़े वॉर्ड नंबर नौ में तेंरह लाख सात सौ की राशि सें बनें सर्वजनिक पोखर में बनें छठ घाट का खगड़िया पंचायती पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जाँच की माँग की है। उन्होंने बताया कि यें जो छठ का निर्माण हुआ है। उसमें घटीया किसिम का मैटीरियल और घटीया किसिम का छर का इस्तेमाल किया गया है। जितना का प्रकालित राशि इस योजना में सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

उसका मात्र 10℅ प्रतिशत की काम हुआ । बाकी सभी राशि का पसराहा पंचायत क़े जनप्रतिनिधि हो या सरकारी कर्मचारी सभी लोग अपनें पॉकेट गर्म की है। उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती नें कहा कि पसराहा पंचायत में अग़र सरकार द्वारा चलाएंगे विभिन्न योजना की जाँच करें । तो सभी में त्रुटि पाई जायेगी।