रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया पसराहा :- खगड़िया ज़िले क़े गोगरी प्रखंड क्षेंत्र कें पसराहा गाँव में लोक स्वास्थ्य प्रमंडल खगड़िया ग्रामीण जलापूर्ति योजना सें बने बड़े जलमीनार का सप्लाई में कुछ खराबी आ जानें सें लोंगो को पानी बाज़ार सें ख़रीद कर लाते लोग। वहीँ बीते चार दिन सें पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। और आपकों बता दो कि पसराहा गांव के अधिकतर लोग इसी जलमीनार क़े पानी सें जीवन निर्वाह करते हैं। इस संबंध में जब हमने पंप संचालक पूँछा तो धर्मेंद्र कुमार नें बताया कि हम जूनियर इंजीनियर अवधेश सिंह को कों संज्ञान में दे दिए हैं। जल्द सें जल्द पानी सप्लाई होने की उम्मीद है। वहीँ पसराहा गांव कें उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु भारतीय नें पीएचडी विभाग का लापरवाही का लगाया आरोप। आरोप लगाते हुए बताया कि अक्सर इस पानी टंकी में खराबी आती रहती है । ऐसे ही पिछले हफ्ते ही खराबी आई थी जिसे आठ दिनों क़े बाद ठीक कर पानी सप्लाई किया गया था । फिर दो हफ्ते बाद पानी सप्लाई होना बंद हो गया। समय रहते पीएचडी विभाग के जूनियर इंजीनियर और पीएचडी विभाग खगड़िया जिले कें अधिकारी इस पर ध्यान आकर्षित नहीं करते हैं जिसके कारण पसराहा गांव वासियों को पानी कें बिना काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। और आप लोगों को बताते चलें कि इस पानी टंकी सें पंद्रह सौ घर में पानी सप्लाई की जाती है। और इस जल मीनार की छमता पाँच हज़ार गौलन है। जलमीनार कें संवेदक और जूनियर इंजीनियर एक दूसरे कें ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
