रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया पसराहा:- पुलिस नें बुधवार की देर रात्रि बिहपुर सें बेगुसराय जा रही बराती को पसराहा थाना के समीप जांच के दौरान दस बारातियों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गाड़ी से तीन बोतल बिदेशी शराब भी बरामद किया गया। जिसमें कि -( 1 ) -विकाश कुमार पंडित,पिता प्रकाश पंडित।(2)-धर्मेंद्र कुमार,पिता-कैलाश मोदी।(3) ब्रजेश कुमार-पिता-सियाराम मोदी।(4)-अमरेंद्र कुमार-पिता ओमप्रकाश चौरसिया।(5)-गोरे कुमार पिता-लुखो प्रसाद चौरसिया।सभी साकिन भमरपुर,थाना बिहपुर के है।(6),गुलशन कुमार-पिता-अरुण चौरसिया साकिम बाँख थाना डंडारी जिला बेगूसराय।(7) सुदर्शन कुमार पिता राजेश रंजन साकिम मलपा थाना चौथम जिला खगड़िया।(8)धीरज कुमार पिता सदानंद चौरसिया शिव कॉलोनी सेक्टर 22 फरीदाबाद हरियाणा।(9) सूरज कुमार पिता सुनील चौरसिया।(10)टिंकू कुमार पिता विजय चौरसिया दोनों शाहबादडेरी नार्थ वेस्ट दिल्ली।(11) बरामद स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर (बी आर 10 यू 9000) वहीँ सबों को उत्पाद अधिनियम के तहत पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया।साथ ही मारपीट के दो आरोपी एक सतीस नागर दूसरा बन्देंहरा सें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।