रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया बेलदौर :- खगड़िया ज़िले क़े बेलदौर थाना क्षेत्र में अचानक आंघी तुफान आने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गया है जिसके कारण पुरे प्रखंड की बिजली आपूर्ति बंद हो गया है बताया जाता है कि बेलदौर प्रखंड के माली फिडर में जीरोमाइल चौक और पावर स्टेशन के बीच में दो पोल टुट गई एवं तेलिहार रिंग बांध पर तीन गाय भैंस की भी मृत्यु हो गया है वहीं एक ट्रांसफार्मर भी उलट गया है। (33 /) वहीं पावर सव ग्रीड मठ्ठा से पनसलवा सहित मौडा़ कौपा से भी बिजली फोल्ट में चला गया है वहीं मौके पर मौजूद विघुतकर्मियों ने बताया कि सभी फीडर एवं( 33/) हाइटेंशन लाइन को दुरूस्त करने का काम जारी है जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल होगी वहीं जेई सहदेव सिंह ने बताया कि बहुत ही पोल तार कि क्षति हुई है जल्द ही कंपनी के द्वारा ठीक किया जाएगा वहीं सहायक विधुत अभियंता मानसी वाहिद फारिदी ने बताया कि पेट्रोलिंग जारी है (33/11 )सभी में लाइनमैन ठीक कर रहे हैं वहीं मौके पर विघुतकर्मी मिथिलेश कुमार सहित राजीव कुमार बबलू निलेश सुभाष रजक अवधेश अभिनंदन पंकज सभी कार्य में लगे हुए थे। वहीँ सभी विधुत कर्मी की मेहनत रंग लाई और करीबन पाँच घटें बाद बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में विधुत बहाल हुआ।