▪︎अमित कुमार की रिपोर्ट
उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स का क्लास का संचालन आज दिनांक 30 अप्रैल रविवार को किया गया. इस क्रम में चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रविंद्र कुमार यादव ने छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा के तहत बाल कल्याण एवं स्वास्थ्य विषय पर विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने छात्राओं को बताया कि उत्तम स्वास्थ्य अपने आप में एक लक्ष्य है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति पाने का हरसंभव प्रयास करता है. सदैव स्वस्थ एवं निरोग रहने की प्रवृति ही मनुष्य को सुखी एवं प्रभावकारी जीवन व्यतीत करने में सहायक होती है. साथ ही मनुष्य उत्तम स्वास्थ्य पाकर ही परिवार, समाज एवं राष्ट्र के कल्याण, आर्थिक उन्नति एवं उत्थान में अपना नैतिक योगदान दे सकता है. उन्होंने छात्राओं को बताया कि मनुष्य में पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने की लालसा होना नितांत स्वाभाविक एवं सार्वभौमिक है. उन्होंने स्वास्थ्य के प्रकार के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदित प्रकारो में स्वास्थ्य के तीन प्रमुख प्रकार है. जिसमे शारीरिक अथवा भौतिक, मानसिक एवं सामाजिक मुख्य रूप से शामिल है. इसके अलावे इसके प्रकारो में आध्यात्मिक एवं भावनात्मक पहलु भी शामिल है. शारीरिक या भौतिक स्वास्थ्य को समझना सबसे आसान है. शिक्षा मनोविज्ञान अध्यापक को शिक्षण-अधिगम की परिस्थितियों के विभिन्न पक्षों में सहायक होता है. यही कारण है कि शिक्षा मनोविज्ञान का ज्ञान अध्यापक को सफल बनाने में सहायक सिद्ध होता है. वही प्राचार्य नूतन रमण ने भी छात्राओं को बाल स्वास्थ्य पर कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया.
