• Sat. Jun 3rd, 2023

नाना नानी के साथ मां के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से मिला मासूम अमन व आकांक्षा एसपी ने थानाध्यक्ष को दिया अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश

ByFocus News Ab Tak

May 4, 2023


दो माह पूर्व डीएसपी को एसपी ने दिया था सुपरविजन का आदेश
अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, मां की हत्या में शामिल पिता समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को अपने नाना-नानी के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर मासूम चार वर्षीय अमन व दो वर्षिय आकांक्षा ने एसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगायी। इसके बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश जारी करते हुए जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तारी कर लिये जाने का आश्वासन दिया। दिए गए आवेदन में डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव निवासी भुवन राय ने बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री पुष्पा कुमारी की शादी वर्ष 2017 में नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी विनय राय के पुत्र कन्हैया कुमार से हिन्दू रीति-रिवाज से अपने सामर्थ्य के अनुसार धूमधाम से किया था। शादी के बाद उनकी पुत्री को दो संतान एक पुत्र व एक पुत्री हुई। इस दौरान उनके दामाद सहित ससुराल के लोग दहेज में बहुत बड़ी रकम और एक स्कार्पियो गाड़ी की मांग करने लगे और उनकी पुत्री को शादी के बाद से ही मानसिक व शारिरिक रूप से काफी प्रताड़ित करने लगे। इसके कारण उनकी पुत्री ससुराल जाना नहीं चाहती थी। पुत्री को काफी समझाया कि कुछ दिनों के बाद सब ठीक हो जायेगा बोलकर समधी के आश्वासन पर ससुराल भेज दिया। ताकि, उसका घर बस सके। लेकिन, आरोपितों ने विचार कर उसकी पुत्री की 30 जनवरी को हत्या कर दी। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिया गया कि उनकी पुत्री को मारकर आंगन में फेंक दिया है। इसके बाद वें अपनी पुत्री को ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री का शव आंगन में पड़ा हुआ है। और ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे और दोनों बच्चे शव के पास रो रहे थे। पुलिस को सूचना देने पर वे लोग आनन फानन में भाग गए।वही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवाया। उसके बाद से अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी न हो सकी। जबकि कई बार वरीय अधिकारियों से मिला भी। पूर्व एसपी द्वारा 20 फरबरी को डीएसपी हेडक्वार्टर 1 को जांच करने का आदेश दिया था। डीएसपी हेडक्वार्टर रामकृष्णा द्वारा 19 मार्च को सुपरविजन भी किया गया, परन्तु अब तक कोई कार्यवाही न हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed