• Fri. Jun 9th, 2023

जीविका के कॅरियर विकास केंद्रों शिक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सेमिनार का हुआ आयोजन।
– जिले के तीन प्रखंड में है कैरीयर विकास केंद्र

ByFocus News Ab Tak

May 4, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, जीविका के सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्रों के शिक्षार्थियों का उद्बोधन सह मार्गदर्शन के लिए समुदाय को ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।

इसमें जीविका के सीईओ राहुल कुमार ने ग्रामीण किशोरों व युवाओं के सर्वांगीण कैरियर विकास में शिक्षा के महत्व एवं सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्र के भूमिका विषय पर अपने विचार तथा अनुभव को साझा किया। बिहार में जीविका के सौ सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र इस वर्ष स्थापित किए गए हैं। जिसमें सीतामढ़ी के तीन प्रखंडों में सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र संचालित हैं, जहां भौतिक अध्ययन कक्ष के साथ डिजिटल कक्ष की व्यवस्था की गई है। इसी के मद्देनजर सीईओ के द्वारा जानकारी दी गयी। प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था, पुस्कालय में स्वध्याय, कैरियर काउंसिलिंग, विभिन्न संस्थानों में नामांकन, छात्रवृति, समग्र आकांक्षावर्धन सह क्षमतावर्धन के लिए व्यक्तित्व निर्माण इत्यादि सूचनाओं व अवसरों की जानकारी मिलेगी। बेविनार के माध्यम से सीईओ राहुल कुमार ने छात्र-छात्राओं को जीविका परियोजना में संचालित विभिन्न गतिविधयों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दिया तथा अपने कार्यानुभव को बताया । उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा एक बड़ा हथियार है। और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे-बच्चियों को सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्र के माध्यम से हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा वेबिनार के अंत में ऑनलाइन पूछे गए प्रश्नों का जबाब भी दिया। वेविनार में जीविका के डीपीएम उमाशंकर भगत,संचार प्रबंधक अभिषेक कुमार समेत सभी जीविककर्मियो ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *