ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढ़ी रोटी बैंक, सीतामढ़ी द्वारा मां जानकी का छठी उत्सव रेलवे स्टेशन परिसर में सेवा भाव के साथ मनाया गया। बैंक के अध्यक्ष संजय भरतिया ने बताया कि जरूरतमंदों के बीच महाप्रसाद के रूप में खीर, पुरी एवं फल का वितरण किया गया है । प्रसाद पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

श्री भारतीया ने कहा कि रोटी बैंक 355 दिनों से बिना रुके अपनी सेवा दे रहा है। वितरण के दौरान जानकी भक्त प्राची भगवानी ने अपने निजी कोष से करीब पचास पुरुषों को कपड़ा दिया। सचिव मयंक सुन्दरका ने बताया कि रोटी बैंक रोज रात को स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों के बीच खाना बांटता है। मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से यह सेवा लगातार चल रही है।

उत्सव समारोह में शामिल होने नीरज श्री जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्य भी पहुंचे थे। मौके पर कोषाध्यक्ष संस्कार भरतिया, पंकज कुमार उर्फ बबलू, विनय हिसारिया, डॉ. रौनक मंजीत, रंजीत, नीरज, सन्दीप डालमिया, गौरव प्रकाश, आशीष व्याहुत, गौतम गुप्ता, आशुतोष, अजित गर्ग समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।