• Sat. Jun 3rd, 2023

मृत्यु उपरान्त अपने अंग को प्रत्यारोपण के लिये करे अंगदान — डॉ हर्षवर्धन

ByFocus News Ab Tak

May 6, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, मृत्यु उपरान्त अपने अंग को प्रत्यारोपण हेतू अंगदान करें, ताकि जीवन के बाद भी उनके द्वारा दान किए गए प्रत्यारोपित अंग दुसरो को जीवन दे सके उक्त बातें बिहार के प्रख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ हर्षवर्धन ने शहर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही। आईo एमo एo सीतामढ़ी एवं पटना के बिग अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सको के लिए आयोजित की गई। जिसमें बिहार के प्रख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ हर्षवर्धन, अस्थि-प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक कुमार दास, लिवर एव पित्ताशयरोग के विशेष सर्जन डॉक्टर साकेत कुमार, कैंसर विशेषज्ञ डॉ अविनाश उपाध्याय,एव हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज कुमार ने अपने विषयों के बारे में समग्र रूप से प्रकाश डाला | डॉ. हर्षवर्धन ने भारत में किडनी प्प्रत्यारोपणके बारे में जागरूकता के अभाव की चिंता व्यक्त की तथा उन्हें कहा सभी चिकित्सक गुर्दा प्रत्यारोपण के बारे में अपने मरीज़ों को जानकरी दें । एवं मृत्यु उपरान्त अपने अंग को प्रत्यारोपण हेतू अंगदान के लिये जागरुक करे और लोगो को बताए कि जीवन के बाद भी उनके द्वारा दान किए गए प्रत्यारोपित अंग दुसरो को जीवन दे सके |
डॉ. अभिषेक कुमार दास ने बिग अपोलो अस्पताल में घुटनो,एवं कुल्हे की हड्डी के प्रत्यारोपण के बारे में नवीनतम उपचारों से उपस्थित चिकित्सकों को अवगत कराया | डॉ नीरज कुमार ने असमान्य छाती के दर्द तथा हृदयघात के विभिन्‍न रूपों के बारे में जानकारी दी | डॉ साकेत कुमार ने लैप्रोस्कोपीक गोल ब्लैडर सर्जरी के जटिलटा के उपचार के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया | डॉ अविनाश उपाध्याय में महिलाओं में स्तन कैंसर एवं गर्भाशय तथा डिंब के कैंसर के उपचार के बारे में जानकरी दी आईo एमo एo सीतामढ़ी के अध्यक्ष डॉक्टर निर्मल कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के शिक्षा सत्र के आयोजन करने का आश्वासन दिया। मंच-संचालन डॉक्टर लता गुप्ता एवं डॉ कंचन रौनियार ( पुपरी ) ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में डॉक्टर शशि शेखर झा,संयुक्त सचिव डॉ एमo ठाकुर, डॉo सीताराम प्रसाद सिंह, डॉoसुनील कुमार सिंह, डॉo आलोक कुमार सिंह, डॉo अंजना प्रसाद, डॉo पुरुषोत्तम कुमार, डॉo अभिमन्यु अनंत, डॉo प्रशांत सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉo प्रवीण कुमार डॉo अंजू सिंह, डॉo प्रतिमा आनंद, डॉo वीo एनo बाजारिया, डॉo मोo शमीम, डॉ हरि प्रसाद, डॉo सुधीर चंद्र झा, डॉo सुधा झा, डॉ संजय वर्मा, डॉ सोनी वर्मा, डॉ एमबी सिंह, डॉ तूलिका सिंह, डॉ अनिता सिंह, डॉ पी.पी. लोहिया, डॉ बिनोद कुमार, डॉ निराला, डॉ दीपक कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ निभा जायसवाल समेत कई चिकित्सक मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed