अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में 20 मई को प्रमण्डल मुख्यालय पर आयोजित होने वाली धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, अनुमण्डल इकाई,सीतामढी सदर के चार प्रखण्ड रीगा, सुप्पी, बैरगनिया, मेजरगंज के विद्यालय इकाई,प्रखण्ड इकाई एवं अनुमण्डल कार्यसमिति की संयुक्त बैठक उच्च विद्यालय, बभनगामा,रीगा में अनुमण्डल अध्यक्ष रोहणी रमण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन अनुमण्डल सचिव जितेन्द्र कुमार ने करते हुए कहा की अध्यापक नियमावली 2023 कार्यरत शिक्षकों के साथ एक छलावा है।सभी शिक्षकों ने एक स्वर से नियमावली का प्रतिरोध करते हुए संघ द्वारा आहूत संघर्ष में तन मन धन से सहयोग करते हुए संघ का हाथ मजबूत करने का संकल्प लिया।

बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, जिला सचिव आलोक रंजन, राज्यकार्यसमिति सदस्य मुर्तुजा शाह, प्रधानाध्यापक सुबोध गोस्वामी, मुनीन्द्र मिश्रा, जयराम ,प्रवीण मिश्रा, श्यामबाबू पाल, जमशेद इमाम,राम दयाल सिंह, लक्ष्मी नारायण राय,राजेश रंजन, सत्यजीत, हेमंत कुमार,पंकज कुमार, राजीव रंजन, वीरेन्द्र कुमार,रविन्द्र कुमार,तारकेश मानी,अंजु कुमारी, शाह रीता कदमताल आदि उपस्थित थे।