रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया पसराहा:- थाना क्षेंत्र के एन एच इकतीस पर पसराहा गांव जाने वाली ढाला कें समीप शनिवार को भीषण सड़क हादसा होने का समाचार है । वहीँ इस घंटना में एक कार चालक जख्मी हुआ है। जबकि अन्य यात्री को थोड़ा बहुत चोटें आई है। मौके पर पहुँचे पसराहा पुलिस नें सभी यात्रियों को गंतव्य स्थान की ओर भेज दिया है। बताया जाता है कि बस और कार की जबरदस्त टक्कर शनिवार को गया जिसमें कार चालक गंभीर रूप सें जख्मी हो ।

गया प्राप्त जानकारी कें अनुसार एक बस न्याय रथ जो कि बेगूसराय सें चलकर कलकत्ता की ओर जा रही थी। जबकि कार नवगछिया सें खगड़िया की ओर जा रही थी। दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गया। कार चालक क्षतिग्रस्त कार के अंदर थे। जिसे लोगों ने निकाला पसराहा पुलिस के मानें तो कार में मात्र चालक ही सवार थे। जबकि बस में करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे। बस सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटें नहीं आई हल्की चोटें आई है पसराहा थाना कें एसआई देवेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी कार चालक को इलाज कें लिए खगड़िया भेज दिया है।