रेशु रंजन की रिपोर्ट
खगड़िया पसराहा :- लापरवाह पीएचडी विभाग कें अधिकारी को दिखा लगभग एक सप्ताह बाद जल मीनार की मोटर खराब ठीक करनें में लगें है, मिस्त्री को भेज कर खराब मोटर को ठीक करने की जा रही है। कोशिश एक एक सप्ताह पूर्व मोटर में आई थी। खराबी जिससे जल मीनार का सप्लाई हुआ था। बंद वहीँ जानकारी देते हुए पसराहा मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू ने बताया कि बार-बार पीएचडी विभाग इस तरह का लापरवाही करते हैं जिसके कारण पसराहा गाँव वासियों को स्वच्छ जल नहीं मिल पाता है। पसराहा क़े लोगो को बाजार सें पानी खरीद कर ला कर पीना पड़ता है उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अभी मोटर को दुरुस्त करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है अगर मोटर दुरुस्त हो जाता है ।तो आज शाम तक पसराहा वासियों को पानी सप्लाई की जा सकती है। नहीं तो पीएचडी विभाग द्वारा एक नया मोटर लगाया जाएगा जिसके लिए लगभग दो या तीन दिन का समय लग सकता है। , इधर पसराहा क़े लोग जल सफ्लाई होनो की राह देख़ रेहे है।
