सीतामढी पुपरी में विश्व हिंदू परिषद के आहवान पर जिला पार्षद सह भाजपा नेता संदीप ठाकुर के नेतृत्व में हनुमान चालीसा पाठ पूर्व मंड़ल अध्यक्ष भोगेंद्र गिरी जी के दरवाजे पर किया गया। कार्यक्रम को लेकर श्री ठाकुर ने बताया की हिंदू को संगठित एवं राष्ट्र को मजबूत करना इस कार्यक्रम/अभियान का मुख्य उद्देश्य है ।

आपसी भाईचारा एवं प्रेम भरी आपसी संवाद के दम पर ही भारत सोने का शेर बनेगा।उपस्थित सभी भाइयों को जात पात एवं छुआछूत भूलकर एक बंधन में बने रहने का संकल्प दिलाया गया।।इस सिलसिले को आगे भी निरंतर बनाये रखने के विचार से अगला कार्यक्रम आगामी मंगलवार दिन 16/05/23 भाजयुमों के मंडल अध्यक्ष नीलमणि जी के आवास किया जाना पूर्व निर्धारित हुआ है।।प्रत्येक कार्यक्रम में ही अगले कार्यक्रम को पूर्व निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।

चालीसा पाठ में पुपरी नगर मंडल अध्यक्ष रणधीर चौधरी जी,भाजयुमों अध्यक्ष नीलमणि जी,रमन सहनी जी,राजकुमार मंडल जी,नंदलाल पासवान जी,इंद्रकुमार जी,नारायण पाठक जी,केशव ठाकुर जी,सोनू पांडेय जी,रंजीत पासवान जी,मनोज स्वर्णकार जी,विजय गिरिजी सहित दर्जनों राष्ट्रवादी कार्यकर्ता मौजूद थे।

