अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 ट्रायल का तीसरा एवम निर्णायक मैच प्रेसीडेंट 11 और सेक्रेटरी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें प्रेसिडेंट इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया इसमें प्रेसिडेंट इलेवन ने 40 ओवर में 188 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें तात्या ने 55, करन ने 44 और वैभव ने 27 रन बनाए वही सेक्रेटरी इलेवन की तरफ से आलोक ने 3 विकेट लिए और निशांत ने 2 विकेट लिए जवाब में उतरी सेक्रेटरी इलेवन की टीम 30.3 ओवर में मात्र 148 रन पर ऑल आउट हो गई ।

जिसमे सेक्रेटरी इलेवन के तरफ से आलोक के 60 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नही जा पाया वही प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से ओम प्रकाश ने 3 विकेट लिए और वैभव और तात्या ने 2-2 विकेट लिए इसीके साथ प्रेसिडेंट इलेवन इस मुकाबले को 40 रन से जीत कर इस सीरीज पर कब्जा किया। मैच के अंपायर शिवांशु कुमार और अनिकेत आर्य थे वही स्कोरर की भूमिका में प्रियांशु खिरहर थे। मैच के दौरान सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के सीईओ श्याम किशोर प्रसाद मौजूद थे।
