• Fri. Jun 9th, 2023

आरोग्य भारत मिशन के तहत सीतामढ़ी पोषण एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र ने किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

ByFocus News Ab Tak

May 11, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट
सीतामढी पोषण और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन वर्तमान भाजपा के नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद अंशुल प्रकाश वार्ड नंबर 4 नगर निगम सीतामढ़ी ने किया।श्री प्रकाश ने कहा की प्राकृतिक चिकित्सा विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है।प्राकृतिक चिकित्सा को ही चिकित्सा जगत की जननी भी कहा जाता है।इस पद्धति की खास बात यह है की इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है ,यह पूर्णता सुरक्षित होता है। पूरे विश्व में यह एकमात्र पद्धति है जिससे सभी असाध्य रोगों का इलाज संभव है।कोरोणा जैसे वैश्विक महामारी में भी भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व ने इस चिकित्सा विधि को लोहा माना है।

डॉ. राहुल कुमार द्विवेदी, डॉ.आर के तिवारी और डॉ रंजना कुमारी ने संयुक्त रूप से श्री प्रकाश को सॉल और नव वर्ष की डायरी दे कर सम्मानित किया। अंशुल प्रकाश जी द्वारा डॉ राहुल द्विवेदी को इस कैंप के आयोजन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जबकि डॉक्टर तिवारी और डॉक्टर रंजना को सीता उद्भव झांकी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।



वही सीतामढ़ी पोषण और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के संचालक डॉ. द्विवेदी ने बताया की आम आदमी को अपने पुरानी चिकित्सा पद्धति को ही अपनाना चाहिए ताकि असाध्य रोग और जीवन शैली से जुड़ी बीमारी से ग्रस्त होने से बचा जा सके।सभी जटिल रोगों का ईलाज इस विधा से संभव है।यही नहीं श्री राहुल ने बताया की अभी तक उनके द्वारा लगभग 100 लोगों को नशा मुक्ति और वजन कम किया गया वो भी प्राकृतिक चिकित्सा से।

इस शिविर में कुल 203 रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा किया गया ।साथ ही सभी को दवा भी फ्री में दिया गया है।

डॉ.रंजना कुमारी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दी की आप लोगों इस अवसर पर अपना बहुमूल्य समय निकाल कर हम डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला अफजाई किया है।साथ राजस्थान औषधालय ,मुंबई और केपलर कंपनी को इस शिविर हेतु दवा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *