• Sat. Jun 3rd, 2023

पटना हाईकोर्ट ने सूबे के 100 से अधिक जजों का तबादला

ByFocus News Ab Tak

May 11, 2023

ब्यूरो रिपोर्ट

पटना हाईकोर्ट ने सूबे के 100 से अधिक जजों का ट्रांसफर किया है। इसे लेकर नौ मई को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अधिसूचना जारी कर दिया है। भागलपुर व नवगछिया जजशिप के एक दर्जन से अधिक न्यायिक अफसरों का तबादला किया गया है। तीन साल से अधिक समय से पोस्टेड अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। तबादले की सूची जारी होने के 21 दिन के अंदर नए स्थान पर योगदान करने की मोहलत अफसरों को दी गई है। भागलपुर सिविल कोर्ट के जिन जजों का तबादला हुआ है उनमें स्पेशल एक्साइज कोर्ट सह एडीजे 12 श्री शरदचंद्र श्रीवास्तव, एडीजे चार राजकुमार चौधरी, एनआई कोर्ट के स्पेशल जज श्री शशांक शेखर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रभात रंजन, पल्लवी कुमारी, किरण कुमारी चौरसिया, जेजे बोर्ड के प्रधान जज विजय कुमार मिश्रा, कविता कुमारी, रीतिका रिशी एडीजेएम शैलेश कुमार राम, प्रशांत कुमार आदि शामिल हैं। इसी तरह नवगछिया जजशिप से एडीजे वन नरेंद्र पाल सिंह, एडीजे टू अखौरी सहाय, एडीजेएम रविरंजन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, तुषार सिंह, सुभाषचंद्र निषाद आदि शामिल हैं। बिहार न्यायिक सेवा के सकेंड टॉपर रहे श्री शशांक शेखर का तबादला बांका किया गया है। इसी तरह नवगछिया के एडीजेए रविरंजन कुमार का तबादला नवगछिया से भागलपुर सिविल कोर्ट किया गया है। एडीजे सुनील कुमार सिंह को आरा से नवगछिया भेजा गया है। भागलपुर सिविल कोर्ट में उमेश कुमार, प्रणव कुमार भारती, प्रकाश कुमार राय, की पोस्टिंग एसीजेएम सह सबजज के रूप में की गई है। वहीं सूचित वाजपेई, शिव कुमार, अंकिता नेहा, आदि की पोस्टिंग फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के रूप में की गई है। गोपालगंज में तैनात एडीजे दीपक कुमार को भागलपुर में एडीजे के रूप में पोस्टेड किया गया है। न्यायालय सूत्रों का कहना है कि एक दो दिनों में जल्द ही और बड़े स्तर पर न्यायिक अफसरों का तबादला होगा। मालूम हो कि कोविड-19 के कारण न्यायिक अफसरों का तबादला तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी ससमय नहीं हो पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed