• Sat. Jun 3rd, 2023

सीबीएसई बोर्ड के दसवी की परीक्षा में निहारिका मिश्रा को मिला 95.8% बनना चाहती है डॉक्टर

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतामढ़ी कौन कहता है आसमां में सुराग नही हो सकता,तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारो। इसे सच कर दिखाई है सेक्रेट हर्ट बोर्डिंग स्कूल, सीतामढ़ी की निहारिका मिश्रा सीबीएसई 10 वी परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त निहारिका सीतामढी कोर्ट बाजार सर्वोदय नगर निवासी कर्तव्य सेवा संघ के सचिव सुधीर मिश्र व गृहणी मुन्नी मिश्रा की पुत्री का लक्ष्य नीट की तैयारी कर डॉक्टर बनने की है। फिलहाल निहारिका नीट की तैयारी दिल्ली में कर रही है ।पिता सुधीर मिश्र बताते है कि निहारिका को पढ़ने के लिये कभी जोड़ नही देना पड़ा। बच्चो ने अपनी माँ व विद्यालय के अलावा स्वाध्याय कर इतना अच्छा अंक प्राप्त किया है जो काफी गर्व की बात है।अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,गुरुजनों को दी है। उसने बताया कि क्लास के बाद 5 से 6 घंटे तक पढ़ाई कर यह सफलता पाई है। वह छात्रों को जीवन मे लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए मेहनत करने की नसीहत भी दी,निहारिका का कहना है कि कम समय ही पढ़ाई करे लेकिन पूरी तन्मयता से करे। सफलता अवश्य मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed