अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी राजा राममोहन राय के 250 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहर स्थित सनातन धर्म पुस्तकालय से शनिवार सुबह साढ़े छह बजे महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली सनातन धर्म जिला केंद्रीय पुस्तकालय से निकलकर मुख्य सड़क से गुजरते हुए जानकी मंदिर सीतामढ़ी तक जाएगी पुनः जानकी मंदिर से वापस होकर महंत रघुनाथ दास बालिका उच्च विद्यालय परिसर में समाप्त होगी ।जहां महिला सशक्तिकरण पर परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि आधुनिक भारत के पिता राजाराम राम मोहन राय के 250 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में महिला सशक्तिकरण पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में जिले में भी धूमधाम से आयोजन किया जायेगा। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे व शिक्षक भाग लेंगे।