• Fri. Jun 9th, 2023

गर्मी की छुट्टियो में आयोजित समर कैम्प का उत्सव की तरह करे आयोजन-एसआरपी
कमजोर बच्चों के लिए लगेगा समर कैंप।
गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे बुनियादी भाषा का लेंगे ज्ञान।

ByFocus News Ab Tak

May 19, 2023

अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी, गर्मी छुट्टियों में स्कूली बच्चे बुनियादी पढ़ाई में दक्षता प्राप्त करेंगे इसके लिए एक माह का समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैम्प की सफलता के लिये साक्षरता कर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित एम पी हाई स्कूल में किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षक प्रथम के जिला समन्वयक जंग बहादुर साहनी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाला समर कैम्प में ऐसे बच्चे शामिल होंगे जो अन्य बच्चों की अपेक्षा कमजोर हैं। इसके लिए पूरे जिले में छठी और सातवीं के बच्चों का चयन किया जाएगा ।

बच्चों के चयन की जिम्मेवारी स्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक को सौंपी गई है। योजना की निगरानी जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान की होगी। प्रथम संस्था के सहयोग से 1 जून से 30 जून के बीच लगने वाले कैंप गांव गांव में लगाया जाएगा, इसके लिए ध्यान रखा जाएगा चयनित बच्चों के आस-पास ही स्थल चिन्हित हो । इस कैंप के लिए प्रशिक्षित स्वयं सेवक के माध्यम से प्रतिदिन 2 घंटे तक विशेष शिक्षा प्रदान किया जाएगा। कैम्प में प्रत्येक 10 से 15 बच्चों को शामिल किया जाएगा। कैम्प के पूर्व शिक्षासेवको को कैम्प के लिये बच्चो का चयन कमाल टूल्स के द्वारा कर बेसलाइन इंट्री 25 से 30 मई के बीच करना होगा। 1 जून से 30 जून तक बच्चो को गतिविधियों के माध्यम से कमाल का कैम्प आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर एसआरपी संजय कुमार मधु ने कहा कि 1 जून से प्रथम द्वारा तैयार किये गए कमाल व मोड्यूल के साथ बच्चो का कक्षा संचालन किया जाएगा। इस कैम्प का शुभारंभ सभी लोग उत्सव के तरह करे। कैम्प का उदघाटन जनप्रतिनिधियों से कराये, व अभिवावकों को अवश्य जोड़े। समापन के अवसर पर जुलाई में सभी बच्चो का शैक्षणिक मेला का आयोजन किया जायेगा , जहाँ बच्चो की दक्षता के बारे में अभिवावकों को अवगत कराया जायेगा, साथ ही स्वयं सेवकों को प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा। कार्यशाला में संजय कुमार सिंह, नवीन कुमार, सुधीरा कुमार, वीरेन्द्र कुमार, शिवशंकर भगत, लालबाबू राय, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, मंदाकिनी कुमारी, शैल देवी, रीता कुमारी,कल्पना कुमारी,सुनीता कुमारी समेत सभी केआरपी व शिक्षासेवक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *