अमित कुमार की रिपोर्ट
सीतामढी जिला मुख्यालय स्थित मॉडल एमपी हाईस्कूल,डुमरा का पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 9 वीं में नामांकन हेतु द्बितीय जांच परीक्षा आयोजित की गई। जांच परीक्षा हेतु श्री बैद्यनाथ बैठा प्राचार्य केंद्राधीक्षक ब सहायक केंद्राधीक्षक मो आफताब आलम बनाए गए थे। परीक्षा प्रभारी जीतेन्द्र माधव ने बताया कि कुल 50 नंबर के प्रश्न पूछे गए थे जिसमे 10 नंबर विज्ञान ,10 नंबर गणित,10 नंबर हिंदी,10 नंबर समाजिक विज्ञान एवं 10 नंबर अंग्रेजी से थे। सभी प्रश्न 8 वीं कक्षा से लिया गया था। 400 विद्यार्थी जांच परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा परिणाम 22 मई को सुबह 7 बजे प्रकाशित किया जाएगा एवं उसी दिन से नामांकन प्रारंभ कर दी जाएगी।जांच परीक्षा में मो जफीरुद्दीन,यादवेंद्र गुप्ता, संजय कुमार, दिनेश कुमार,नीलमणि मिश्र, मो अंजुम रेजा का प्रमुख सहयोग रहा।
